BREAKING NEWS

logo

header-ad
header-ad

रजिस्ट्री किए बिना 6 लाख 23 हजार रुपये ठगने का मामला, सासाराम में एफआईआर दर्ज

सासाराम (बिहार),  [अजीत मिश्र Bureau Chief]

पुश्तैनी जमीन बेचने के नाम पर 6 लाख 23 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अजीत मिश्रा की शिकायत पर नगर थाना, सासाराम में वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत दुर्गाकुंड निवासी शिवदास मौर्य के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी पर आरोप है कि उसने जमीन रजिस्ट्री से इनकार कर दिया और रुपये हड़प लिए।

पीड़ित अजीत मिश्र, निवासी सेवेन ए, अल्फा कॉलोनी, सासाराम ने एफआईआर में बताया कि उन्होंने शिवदास मौर्य (उम्र 50 वर्ष) से तीन डिसमिल जमीन खरीदने का समझौता किया था। इसके लिए उन्होंने 1 लाख 23 हजार रुपये पहले दिए और बाद में सासाराम स्थित आरोपी के निवास पर 5 लाख रुपये नकद दिए। लेनदेन के वक्त दो गवाह - दिनेश कुमार सिंह (मनबोध नगर, बिक्रमगंज) और तुषार पांडेय (तरारी, भोजपुर) भी मौजूद थे।

रकम लेने के बावजूद, आरोपी रजिस्ट्री को बार-बार टालता रहा। जब पीड़ित ने कई बार रजिस्ट्री की मांग की, तो आरोपी ने कहा कि "जमीन मालिक जब आएगा, तब रजिस्ट्री होगी।" अब वह मोबाइल फोन तक नहीं उठा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि जानबूझकर विश्वास में लेकर उससे ठगी की गई और रजिस्ट्री न कराते हुए पूरे 6 लाख 23 हजार रुपये हड़प लिए गए।


एसपी के निर्देश पर लिखा गया मुकदमा
नगर थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है तथा उसके मोबाइल नंबर को तकनीकी ट्रैकिंग पर लिया गया है। यह मुकदमा एसपी रोहतास श्री रोशन कुमार के निर्देश पर दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


Reported by: अजीत मिश्र
Bureau Chief
News Analysis